डीएम के एक्शन पर सैकड़ो घरों में फिर से हुआ उजाला

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के एक्शन के बाद अंबारी में गिरा विद्युत पोल तीसरे दिन लग गया जिससे सैकड़ों घरों में फिर से उजाला हो गया। विद्युत पोल गिरने से तीन दिन से सैकड़ों घरों में अंधेरा कायम था।
सोमवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते अंबारी के फूलपुर रोड पर लगे लोहे के दो पोल गिर गए थे। जिसके चलते फूलपुर रोड अंबारी, पूरा मुस्तफाबाद, पांडेय का पूरा और आधा कासिमपुर गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी थी। ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर को पोल लगवाने का निर्देश दिया। डीएम के संज्ञान लेते ही बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई। बुधवार की सुबह ही अंबारी में तीन पोल विभाग द्वारा लाया गया। एसडीओ फूलपुर भूप सिंह और अवर अभियंता फूलपुर मनीष कुमार ने मौके पर ही बैठकर तीनो पोल लगवाकर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कराई।
ग्रामीणों ने बताया कि फूलपुर रोड स्थित टॉवर के पास पोल पर सूखा पेड़ गिर गया था। सूखा पेड़ गिरने से विद्युत पोल भी गिर गया। इस पोल के गिरने से झटका लगने के कारण फूलपुर रोड पर भी दूसरा पोल गिर गया। प्रधान मुस्तफाबाद राम चन्दर बिन्द, लक्ष्मी कांत पांडेय, अतुल यादव, अनिल पांडेय, राजकुमार बिन्द, शिवम पांडेय आदि ने जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार ज्ञापित किया है। इस मौके पर अवर अभियंता मनीष कुमार, फूलचंद यादव, कलीम अहमद, लालचन्द यादव, अजय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *