लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) विकास खंड लालगंज के खनियरा एवं सोफीपुर गांव से सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के लिए शनिवार महादेव कैथी धाम के लिए रवाना हुआ।
विकास खण्ड लालगंज के खनियरा से गोलू प्रजापति के अगुवाई में सैकड़ो भक्तों ने पातालपुरी शिव मंदिर का दर्शन पूजन करते हुए सोफीपुर गांव के प्रधान दिनेश यादव उर्फ बबलू के नेतृत्व मे गांव के युवक हाथी, घोड़ा, गाजा बाजा, ढोल, ताशा व डीजे की धुन पर गांव के हनुमान जी मंदिर से यात्रा प्रारम्भ होकर, शिव मन्दिर, राम जानकी मन्दिर, टिकरगाढ शिव मंदिर, सिनेमा हाल शिव मंदिर, आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज का भ्रमण कर तहसील परिसर के समीप मां दुर्गा मन्दिर, तहसील परिसर स्थित पशुपति नाथ मन्दिर दर्शन पूजन करते हुए हर हर महादेव के नारे के साथ बाबा मारकण्डेय महादेव कैथी वाराणसी के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर लकी गुप्ता धर्मेंद्र सोनू शौर्य दिनेश भोलू सहित अन्य कावारियां उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद