तटबंध कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

शेयर करे

फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहां के पास कट जाने से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ किसानों के गेहूं की बुवाई की गई फैसले जलमग्न हो गई जिससे किसान काफी चिंतित हैं। किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों व समाजसेवियों के काफी प्रयास के बाद नहर विभाग जगा इसके बाद कटी हुई नहर को बांधा गया।
शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहां के पास सोमवार की रात्रि में कट गई। भोर में लोगों को जैसे जानकारी मिली लोगों ने नहर विभाग को सूचना दिया। नहर विभाग के सींचपाल ने मौके पर पहुंचकर विभाग को पूरी घटना से अवगत कराया। जिसपर ठेकेदार द्वारा जेसीबी मंगवा कर नहर के बंधे को बंधवाया गया। इस संबंध में नहर विभाग के जेई अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर में अधिक पानी छोड़ दिए जाने के कारण ओवरलोडिंग हो गई जिसके वजह से सरायमीर से लेकर फरिहां तक कई स्थानों पर नहर कट गई। सूचना पर नहर को बांध दिया गया है। क्षेत्र के किसान गुड्डू, तैयब, मदन, रामलगन विश्वकर्मा ने बताया कि गेहूं की बुआई जल्द ही हुई थी, पानी लग जाने के कारण बोया हुआ गेहूं सड़ जाएगा जिसके कारण फिर से बुआई करना पड़ेगा। पूर्व सांसद डॉ.बलिराम नहर कटने की सूचना पर फरिहां पहुंचे और किसानों के जलमग्न हुई गेहूं की फसलों को देखा। उन्होंने एसडीएम निजामाबाद एवं जिलाधिकारी से बात कर क्षेत्र के सैकड़ो किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग किया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *