निःशुल्क नेत्र शिविर में सैकड़ों ने करायी जांच

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। असगर मेमोरियल एजुकेशन एंड हेल्थ चैरिटेबुल सोसाइटी की ओर से कोलबाज बहादुर स्थित एम.ए. मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख रमायन यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमे सैकड़ों लोगों का नेत्र परीक्षण करते हुए चश्मा का वितरण किया गया।
शिविर में परीक्षण करते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.एसयू खान ने कहा कि समय-समय पर सभी को अपने आंखों का परीक्षण कराते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार मोबाइल चलाने से आंखों पर जोर पड़ता है। आंखों के प्रकाश को अच्छा रखने के लिए फल आदि का सेवन जरूर करते रहना चाहिए। परीक्षण उपरांत डा.खान द्वारा दवा व निशुल्क चश्मा देकर मरीजों को लाभांवित किया गया। विद्यालय संस्थापक राना खातून ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा विद्यालय परिसर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कैम्पों के आयोजन के लिए सोसाइटी के हम सभी आभारी रहेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता मो.अफजल ने कहा कि बहुत से लोग आंखों के प्रति लापरवाह रहते हैं जबकि इसके लिए हमें सबसे ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है। कैम्प आयोजन कराने वालों की जितनी तारीफ की जाए कम है। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक राना खातून, पूर्णिमा मिश्रा, महेश यादव, सतीश चन्द्र यादव, चन्द्र प्रकाश, चन्द्रशेखर, यामिनी श्रीवास्तव, गीता यादव, रजिया, मोना परवीन, आसमां मुशब्बीर आलम, निशा रमन, आदिल, हर्षित श्रीवास्तव समेत एनसीसी की छात्राएं भी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *