रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुनर समर कैंप सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 20 दिनों तक नवोदित प्रतिभाओं के अंदर छिपे हुए हुनर को निखारने के पश्चात शनिवार की देर शाम भव्य कार्यक्रम के साथ हुनर समर कैम्प का समापन किया गया। समापन समारोह का उद्घाटन अभिषेक जयसवाल दीनू, राजेंद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, अजेंद्र राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्या तथा ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य ने बुके व माल्यार्पण कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मां भवानी देशभक्त तानाजी के ऊपर आधारित समूह नृत्य से हुआ। किड्स ग्रुप की प्रस्तुति मुंबई रिक्शा वाले ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। जूनियर बॉयज ग्रुप ने डांस का भूत, नोट छापने की मशीन व वंदे मातरम सेमीक्लासिकल समूह नृत्य की प्रस्तुति कर सब के दिलों में अपनी जगह बनाई। जूनियर गर्ल्स ग्रुप ने राधे राधे, पंजाबी फ्यूजन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सीनियर बॉयज ने धमाकेदार चिकनी चमेली और सीनियर गर्ल्स वेस्टर्न डांस कर सभी की तालियां बटोरी। समापन समारोह का प्रमुख आकर्षण हिरण्यकश्यप वध नरसिंह अवतार रहा। कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य प्रशिक्षक दीपांकर दास, योग प्रशिक्षक लौटू मौर्य, नृत्य के सहायक प्रशिक्षक कमलेश सोनकर, करण सोनकर, आशीष चौहान, सत्यम को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष कार्य करने के लिए अनीश सिद्दीकी व सुमित वर्मा को हुनर सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *