गणेश चतुर्थी पर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गणेश चतुर्थी पर बड़ा गणेश मंदिर लालडिग्डी बाध पर भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लोगों ने भगवान गणेश की पूजा अराधना कर सुख समृद्धि की कामना की।
बड़ा गणेश मंदिर मातवरगंज मे चतुर्थी पर भक्तो की भारी भीड़ रही। सुबह से ही दर्शन करने के लिए भक्त आते रहे और भगवान गणेश का दर्शन किये। दोपहर के बाद गणेश मंदिर में भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे वहां दर्शन करने के लिए लम्बी लम्बी कतारे लग गयी। बड़ी मसक्कत के बाद ही भक्त भगवान गणेश का दर्शन कर पाये। भक्तो ने भगवान गणेश का पूजा अर्चना का सुख समृद्धि की कामना की। ऐसा मानना है कि जो भी भगवान गणेश की पूजा अराधना करता है भगवान गणेश उसकी मनोकाना पूरी करते हैं। पुत्र प्राप्ती व बच्चों की लम्बी उम्र के लिए भी भगवान गणेश की पूजा की जाती है। जिनकी मनोकामना पूरी हो जाती है। वह लोग मंदिर मे विशेष चढ़ावा चढ़ाते हैं। मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल था। वहां तरह के खिलौने व गुब्बारो की विक्री हो रही थी तथा बच्चो के खेलने के लिए कई स्टाल लगाये गये थे। सुरक्षा की दृष्टि से वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जिससे की किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो सके। वहां महिला कास्टेबल भी तैनात की गयी थी जो महिलाओं पर विशेष नजर बनाये हुए थी। इसके साथ ही भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य भी तैनात थे। गणेश मंदिर में चढ़ावे के रुप में दूब की घास फूल लड्डू व तिल के लड्डू चढ़ाये गये। व्रती महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर शाम को चांद निकलने के बाद पूजा पाठ कर अपने व्रत को समाप्त की और इसके बाद ही प्रसाद ग्रहण की। मंदिर परिसर में प्रत्येक भक्त के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। दर्शन करने के बाद भक्त प्रसाद लेकर अपने-अपने घर गये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *