सृष्टिमीडिया आजमगढ़। सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद व्यवस्था रही। सुबह से ही दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गयी थी।
सावन के आखिरी सोमवार को शहर स्थित भवरनाथ मंदिर में सुबह से ही दर्शन व जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गयी थी। मंदिर परिसर के सामने भक्तों की लम्बी कतारे लग गयी थी। सभी लोगों ने बारी बारी से मंदिर परिसर में पहुंचकर जल चढ़ाया। इस दौरान मंदिर परिसर में काफी भीड़ देखने को मिली। मंदिर परिसर व आस पास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध थी। मंदिर परिसर व आस पास भारी संख्या में पुलिस व महिला पुलिस लगायी गयी थी। जिससे की दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो सके। सावन के आखिरी सोमवार को देखते हुए रुट डावर्जन भी किया गया था जिससे कि भवरनाथ के पास जाम न लग सके। भवरनाथ की तरफ से आने जाने वाले वाहनों को चौराहे से ही मोड़ दिया जाता था। इधर शहर की तरफ से जाने वाले वाहनों का रुट डायवर्ट किया गया था जिससे कि वहां आन जाने वाले दर्शनार्थियों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार- स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध दत्तात्रेय मंदिर में हजारों लोगों ने सावन मास के आखिरी सोमवार होने के कारण पंचमुखी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया सुबह चार बजे से भक्तों का कुँवर और तमसा नदी के संगम पर स्नान कर भगवान का जलाभिषेक किया गया और जल लेकर कावण यात्रा पर लोग जा रहे थे सुबह से ही हर हर महादेव के नारे से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया था। मंदिर के चारों तरफ मेला लगा हुआ था मंदिर के पुजारी रवि बाबा ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है और दत्तात्रेय ऋषि कि तपोस्थली है जो दुर्बासा और चन्द्रमा ऋषि के तपोस्थली के मध्य में निजामाबाद के निकट तमसा नदी और कुँवर नदी के संगम पर दत्तात्रेय धाम है यँहा पर सावन मास में देश विदेश के कोने कोने से भक्त दर्शन करने आते हैं। सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सुबह से ही निजामाबाद थाना कि फोर्स महिला पुलिस व पी ए सी तथा फायर बिग्रेड की एक गाड़ी के साथ फोर्स के लोग उपस्थित थे।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार-सावन मास के अंतिम सोमवार को हर तरफ हर हर महादेव व बोल बम के शिव ध्वनि से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। सुबह भगवान शिव के श्रद्धालु शिव के जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पूजन, अर्चन हेतु, शिवालय चल पड़े। महादेव के भक्त महराजगंज क्षेत्र के भैरव धाम और पातालेश्वर महादेव रूपयनपुर में पंक्ति बद्य रहकर जलाभिषेक किया। जहाँ कावड़ियों के जत्थे में युवा, पुरुष, महिला, बुजुर्ग व बच्चे जलाभिषेक यात्रा में शामिल हुए तो वहीँ डीजे धुन पर भक्ति से सराबोर हो थिरकते काँवड़िये हर हर महादेव और बोल बम आदि के उदघोष के साथ शिवालयों पर जलाभिषेक किया।