हाईकोर्ट के आदेश, अवैध कब्जाधारियों के गिरे मकान

शेयर करे

मऊ में नायब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी ने की कार्रवाई

मऊ। हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व की टीम खरगजेपुर में तालाब के जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को खाली कराने के लिए पैमाइश किया। पैमाइश के दौरान अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया। मौके पर नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा के साथ राजस्व अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

तैनात रही पुलिस फोर्स

इस प्रकरण में प्रयागराज हाईकोर्ट का एक पीआईएल था, जिसके क्रम में यहां पर अतिक्रमण के लिए बेदखली की कार्रवाई की गई है। प्रयागराज हाईकोर्ट से इसमें आदेश फरवरी 2018 में आया कि इसमें बेदखली की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी यहां से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जब इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण को हटवाया।

होगी कठोर कार्रवाई

नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि जमीन को खाली कराने का आदेश फरवरी 2018 में ही दे दिया गया था। लेकिन देखा गया इस जमीन पर अभी तक अवैध अतिक्रमण है। संजय जयसवाल के प्रयागराज हाईकोर्ट के बेंच में पीआईएल दाखिल करने के बाद हाईकोर्ट ने उक्त जमीन को खाली करने का आदेश दिया है। जमीन की पैमाइश कराई गई। पैमाइश कराने के बाद जमीन को खाली कराया गया। अब अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया है। इसके बाद दोबारा अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *