पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत देवारा खास राजा ग्राम पंचायत के फुलबदन के पुरवा में अज्ञात कारणों से आग लगने से कुल 9 रिहायशी मंडईया जलकर राख हो गई जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
उक्त गांव निवासी सुभाष यादव पुत्र परमहंस यादव की चार मंडई, शिव शंकर यादव पुत्र परमहंस यादव की चार मंडई, रामनयन यादव पुत्र लालू यादव की एक रिहायशी मंडई में अज्ञात कारणों से लगी आग में उनका गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जबकि कृषि यंत्र भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना पाकर रौनापार थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद मय हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
रिपोर्ट-बबलू राय