माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर में बनरहियां गांव में अच्छेलाल पुत्र सुखराज राजभर के रिहायशी मंडई में अज्ञात कारणों से आग लग गइर्। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरा मंडई धू-धू कर जलने लगी। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने घरों से बाल्टी लेकर आसपास लगे दो समरसेबल चालू कर ग्रामीण ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। मंडई में बंधी चार भैंस को भी किसी तरह से रस्सी काट कर सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन मंडई में रखा पशुओं के खाने का भूसा, आनाज, ऊपली व गृहस्थी का काफी सामान जल गया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह