लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अकबालपुर (नाऊपुर) में बुधवार की देर रात 2 बजे के करीब कुंवर बहादुर यादव पुत्र देवनाथ यादव के कच्चे मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें पीड़ित के अनुसार 5 कुंतल गेहूं तथा 3 कुंतल चावल व रजाई, गद्दा, बिस्तर आदि जल गया। आग धधकती हुई देखकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार उसके मकान का भी काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद लेखपाल नवीन दूबे ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद