लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बगौना गांव में कच्चा मकान गिरने से सीमेंट शीट गिरकर टूट गई। इसमें आलमारी और घरेलू सामान दबाकर टूट जाने से पीड़ित का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित पशुशाला में रहने को विवश है। प्रधान की सूचना के बावजूद भी लेखपाल ने नहीं किया सर्वे।
पीड़ित राजेश कुमार पुत्र अमरजीत ने बताया कि वह अपने भाई राकेश कुमार के साथ कच्चे मकान में रह रहे थे। गुरुवार को दिन के ढाई बजे के करीब मकान भरभरा कर गिर गया। इसकी चपेट में आने से उनके परिवार के इंद्रजीत और चंद्रजीत पुत्रगण लल्लन का भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उन लोगों को कॉलोनी भी नहीं मिली है। पीड़ित के अनुसार ग्राम प्रधान को सूचना देने के बाद उन्होंने लेखपाल को सूचना तो दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक लेखपाल मौके पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि उन लोगों के रहने का कोई अन्य स्थान न होने के परिणाम स्वरुप वह लोग पशुशाला में किसी प्रकार परिवार के साथ रहकर जीवन यापन कर रहे हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद