बारिश से मकान धराशाई, गृहस्थी का सामान नष्ट

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के देवगांव कोतवाली के ग्रामसभा मिर्जापुर में बारिश के दौरान एक मकान धराशाई हो गया, जिसमें दबाकर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। पीड़ित नईमुल हक पुत्र रजब अली ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना जिम्मेदारों को तो दी लेकिन आज तक कोई भी उनका हाल जानने नहीं आया, न ही लेखपाल द्वारा सर्वे किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें रहने के लिए काफी समस्या उत्पन्न हो गयी है।
पीड़ित ने बताया कि उनसे बताया गया है कि उनकी कालोनी पास हुई है लेकिन उन्हें अभी एक भी पैसा नहीं मिल पाया है कि वह कॉलोनी निर्मित कराकर उसमें रह सकें। वृद्ध नईमूल हक ने बताया कि सेक्रेटरी ने कहा कि उन्हें पैसा शीघ्र ही मिल जाएगा लेकिन अभी तक उन्हें कालोनी की कोई रकम नहीं मिल सकी है। इसी बीच घर गिरने और कालोनी की रकम न मिलने से उनके समक्ष रहने के लिए काफी समस्या उत्पन्न हो गई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *