अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चंगईपुर गांव में अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने में मदद की।
मंगलवार की सुबह चंगईपुर गांव निवासी किसान के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरी गृहस्थी का सामान व नगदी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। परंतु फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी। मगन पुत्र किशन के रिहायसी मकान में आग लग गई आग लगते ही धू-धू कर पूरा कच्चा मकान जलने लगा। आसपास गांव के बच्चे क्रिकेट खेलते समय शोरगुल सुनकर भागे और संयोग ही था कि उस दौरान बिजली थी। लोगों ने नलकूप आदि चालू करवा कर बाल्टी और पाइप लगाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। परंतु जब तक आग बुझाई जाती तब तक गृहस्थी का सारा सामान कपड़ा बिस्तर चारपाई तखत खाद्यान्न एवं नगद पांच हजार रुपए जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने आग बुझाई। लेखपाल रामेश्वर ने पहुंचकर मौके की रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार सगड़ी को प्रेषित की। इसके पूर्व आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई थी और जो जिधर देखा धुआं उठते हुए उधर भाग निकला।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *