लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाल विकास परियोजना लालगंज के आगनवाड़ी केन्द्र पर सीडीपीओ रामनिवास सिंह के नेतृत्व में हाट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन में बच्चो को गर्म पका भोजन खिला कर किया गया। सीडीपीओ लालगंज के नेतृत्व मंे मुख्य सेविका खुर्शीद बानो व आगनवाड़ी कार्यकत्री रेखा सिंह ने बच्चों को चम्मच से गर्म पका भोजन खिला कर मध्याह्न भोजन की शुरूआत किया। जिसके बाद 3 से 6 वर्ष के बच्चों ने पहले दिन गर्म पका भोजन का स्वाद चखा। इन अवसर पर मुख्य सेविका खुर्शीद बानो, आगनवाड़ी कार्यकत्री रेखा सिंह, सहायिका भगवती यादव सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद