आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मुबारकपुर पुलिस ने अपहरण कर बंधक बनाकर मारने-पीटने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रईशा बानों पत्नी स्व.परवेज अहमद निवासिनी ग्राम आदमपुर थाना मुबारकपुर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों अरशद खान पुत्र मो.वसीम निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर, इरशाद पुत्र गुलाम नबी निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर, रईश अहमद उर्फ लल्लू पुत्र इस्तियाक निवासी मिल्लतनगर, मो.शाहिद पुत्र मुनव्वर निवासी मिल्लतनगर, सलमान पुत्र इरशाद अहमद निवासी मिल्लतनगर द्वारा चोरी के शक में वादिनी के लड़के मो.कैफ का अपहरण करके खेत में ले जाकर खम्भे से बांध कर निर्वस्त्र कर मारे पीटे व जान से मारने की धमकी दिये तथा विडियो बनाकर वायरल कर दिये। लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। रविवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त इरशाद पुत्र गुलाम नबी निवासी मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर को अशरफिया यूनिवर्सिटी के सामने से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव