छापेमारी में अस्पताल व पैथोलॉजी सील

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार की शाम डा.अरविंद चौधरी नोडल अधिकारी निजी चिकित्सा संस्थान, उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सगड़ी तहसील अंतर्गत कई केंद्रों पर निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की गई। देवपाली नर्सिंग होम महाराजगंज की शिकायत मिली थी जिसकी जांच की गई तो जांच के दौरान मकान बंद था। बगल में किराएदारों से पूछने पर बताया गया कि यह अमन यादव का घर है जो देवपाली अस्पताल में कार्य करते थे। कृष्ण मुरारी यादव संचालक देवपाली हॉस्पिटल को बुलाकर जब दुकान खुलवाया गया तो उसमें तीन तख्त और आईवी स्टैंड के साथ बोतल आईवी सेट मौजूद था। साथ ही साथ और हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया। डा.चौधरी ने बताया कि कृष्ण मुरारी यादव के साथ-साथ तीन लोगों द्वारा मेरी गाड़ी का पीछा किया जा रहा था।
इसी क्रम में एचडी मेमोरियल हॉस्पिटल सहदेवगंज रोड महराजगंज कि जांच पड़ताल की गयी। संचालक से कागज मांगा गया तो उनके द्वारा कोई रजिस्ट्रेशन नहीं दिखाया गया। अपंजीकृत होने एवं चिकित्सा उपलब्ध न होने की दशा में सील करके कार्रवाई की गयी। कृष्णा एक्स-रे एवं पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नोटिस दी गई थी। आज तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया जिसको संज्ञान में लेते हुए उसे भी सील किया गया। इसी क्रम में केएलजी सेवा सदन चाइल्ड केयर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डा.राजेंद्र प्रसाद यादव बीएएमएस उपस्थित मिले। उनके अस्पताल का रजिस्ट्रेशन आयुष में हुआ है परंतु 20 बेड व एक बेड एनआईसीयू के साथ-साथ मेडिकल स्टोर भी चलाया जा रहा था जिसके लिए नोटिस प्राप्त करा दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किए गए चेकिंग अभियान से पूरे प्राइवेट क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मंचा हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *