पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और पैथालाजी सेंटरों के खिलाफ चल रही जांच कई अस्पताल और पैथालाजी सील किए जा चुके हैं, जबकि कइयों को नोटिस दी गई। इसे लेकर सोमवार को कई अस्पताल और पैथालाजी संचालकों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचे और डिप्टी सीएमओ पर जांच के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल इस पद से हटाने की मांग की। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जांच करेंगे। हालांकि डिप्टी सीएमओ अरविंद चौधरी ने किसी भी पैसे के लेनदेन की बात से इंकार किया।
रिपोर्ट-बबलू राय