आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आशा बहू आशा संगिनी विकास समिति के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह की अध्यक्षता में 6 सूत्री मांग को लेकर जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्रक भेजा।
जिला अध्यक्ष विभा राय ने कहा कि यदि जल्द हम लोग की मांगे नहीं पूरी हुई तो हमारा संगठन विशाल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि सभी आशा बहू और सभी आशा संगिनी का इस वितीय वर्ष 2022-23 में पूरे एक वर्ष का वांछित मदों में लम्बित आशा प्रोत्साहन राशियों का लम्बित भुगतान आगामी 25 मार्च तक कराया जाय। जनपद स्तरीय आशा शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाय। जनपद में मृत आशा के परिवार के किसी एक महिला सदस्य को आशा चयन में वरीयता दिया जाय। जनपद से एचबीएनसी प्रशिक्षण से वंचित समस्त आशा का प्रशिक्षण करवाया जाय। इस अवसर पर चिंता सिंह, बृजबाला सिंह, कुसुम सिंह, गीता सिंह, प्रेमशीला राय, रीता देवी, सुभावती, मीरा देवी, अनीता, सुशीला, अनिता राय, रीता देवी सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन मीनू भारती ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार