आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराध गोष्ठी, सैनिक सम्मेलन व बजट मीटिंग आयोजित कर समीक्षा की। जुलाई व अगस्त माह में हुए कार्यों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ सीओ व थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया। अंतिम तीन रैंक पाने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गयी व 30 दिवस में रैंक में सुधार लाने के लिए निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन्स सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी, सैनिक सम्मेलन व बजट मीटिंग की गयी। साथ ही थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के पीआरओ व वर्तमान क्षेत्राधिकारी मन्जय सिंह सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार