विकसित भारत संकल्प के साथ लाभार्थियों को दिया गया सम्मान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम पंचायत भरसानी पंचायत भवन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम व सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, खतौनी, वरासत, आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मान पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी रहे। संचालन आनंद तिवारी तथा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने की।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, समाज कल्याण, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, जन जागरूकता मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, मातृतव पोषण परामर्श, बाल विकास सेवा आदि सभी विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे।
मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में बड़े ही सजगता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर सराहना की। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों व आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं आज समाज के प्रत्येक घरों तक पहुंच रही है और लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। विशेष प्रचार वाहन के माध्यम से पीएम मोदी का संदेश व आमजन को आत्मनिर्भर भारत बनाने की शपथ खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह द्वारा दिलवाई गई। इस मौके पर सुनील पांडे, चंद्रजीत तिवारी, ब्रह्मदेव सिंह, रणजीत तिवारी, आद्या प्रसाद यादव, जयप्रकाश यादव, प्रधान नीरज यादव, लेखपाल, समस्त सफाई कर्मचारी महिलाएं व किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *