आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के हरबंशपुर क्षेत्र में एक होम्योक्लीनिक का शुभारम्भ सदस्य गवर्निंग बॉडी मेंबर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी एवं जिले के ख्यातिलब्ध होमियोपैथिक चिकत्सक डा. भक्तवत्सल द्वारा फीता काट कर किया गया।
होमियोपैथिक क्लीनिक के चिकत्सक डा. सिद्धांत चित्रांश शाम 4बजे से 8 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। होम्योक्लीनिक में सभी प्रकार के जटिल एवं पुराने रोग जैसे गठिया, अस्थमा, चर्म रोग, मिर्गी, गुर्दे की पथरी, महिलाओं में होने वाली समस्याओं एवं इत्यादि रोगों का सफल इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ भक्त वत्सल ने कहा इस क्लीनिक द्वारा लोगों को समुचित एवं सुलभ चिकित्सा सेवा जन समुदाय को उपलब्ध की जाएगी। इस अवसर पर सर्वाेदय ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक राजेंद्र यादव, जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी हमाई अध्यक्ष डॉ देवेश दुबे, संयोजक डॉ सीजी मौर्य, केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मंत्री नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ ज्योति खंडेलवाल, डॉ नेहा दुबे, डॉ अनुतोष वत्सल, डॉ अभिषेक राय, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ नवीन दुबे, डॉ बी पांडे, डॉ राजीव पांडे, डॉ एस सी सैनी एवं अन्य चिकत्सकगड़ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार