आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। केन्द्रीय मंत्री, गृह एवं सहकारिता अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्राम नामदारपुर निकट हरिहरपुर, थाना कन्धरापुर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4257 करोड़ की लागत से 1358 पाइप पेयजल परियोजनाओं एवं शास्त्रीय संगीत को समर्पित 22 करोड़ की लागत से हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय सहित कुल 4583 करोड़ की 117 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
जिसमें हरिऔध कला केन्द्र, शाहगढ़-मुबाकरपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, तहसील मार्टीनगंज का अनावासीय भवन, पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों की क्षमता हेतु बैरक, कुशलगांव एवं लाटघाट मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट तथा इनोवेशन सेन्टर एवं केयर लैब, राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, चण्डेश्वर में पार्किंग, औषधि भण्डार, म्युजियम हाल एवं बाउण्ड्रीवाल सहित कुल 61 परियोजनाओं की लागत लगभग 152 करोड़ का लोकार्पण तथा आजमगढ़-बिलरियागंज-रौनापार मार्ग के चैनेज 12.870 से चैनेज 26.00 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, तहसील फूलपुर के ग्राम असई-असरफपुर, तहसील सदर के ग्राम रामपुर एवं तहसील निजामाबाद के ग्राम चरहा में वृहद गो संरक्षण केन्द्र, रासेपुर तितरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ग्राम हरिहरपुर स्थित प्राचीन शिव जी स्थल एवं प्राचीन शीतला माता स्थल का पर्यटन विकास कार्य सहित कुल 56 परियोजनाओं की लागत लगभग 4431 करोड़, का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आजमगढ़ में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया। इसके स्थापित होने से गायन, वादन, नृत्य आदि के क्षेत्र में यहां के बच्चों को अपना कैरियर बनाने का मौका मिलेगा, और यह संगीत महाविद्यालय आने वाले दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में ही नही, बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनायेगा। आगे उन्होने कहा कि हर घर नल योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के लागू होने से प्रत्येक घर में शुद्ध नल का पानी हर व्यक्ति को उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि फ्लोराइड से प्रभावित क्षेत्रों में नल से पानी पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि आज प्रत्येक घरों में बिजली पहंुच गयी है। उन्होने कहा कि वर्तमान में 5 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाला प्रदेश, उत्तर प्रदेश बन गया है। आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त बनाने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नये रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत हुआ है। आज उत्तर प्रदेश विकास की ऊंचाईयों का नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत नये भारत के रुप में उभरा है। और उन्ही का अनुसरण करते हुए उ.प्र. उभर रहा है। पहले जाति के नाम पर यहां के विकास को अवरुद्ध किया गया था। 17 से पहले यहां का नौजवान कहीं जाता था तो उसे किराया पर मकान नहीं मिलता था। पहले लखनऊ जाने में 7 से 8 घण्टे लगते थे लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस बन जाने से 2 से 3 घण्टे में लोग पहुंच रहे हैं। पहले आजमगढ़ का नाम बम विस्फोट में जरुर आता था। लेकिन इस समय कहीं पालीटेक्निक कालेज बन रहे है तो कही महाविद्याल बन रहा है हर घर जल योजना के अन्तर्गत कार्य प्रगति पर है। कोरोना काल से अबतक लोगांे को फ्री में राशन मिल रहा है। वहीं पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े है। जब अच्छा नेतृत्व होता है तो विकास होता है और अच्छा नेतृत्व नहीं होता है तो रोटी के लाले पड़ते हैं।
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ को गढ़ कहा जाने वाले लोग सड़को गड्ढा बना दिये थे लेकिन अब वह सड़के भर रही हैं इसी तरह देश को चकमाना है तो कमल का बटन दबाना है। काश्मिर से 370 धारा हटने व गृहमंत्री अभिभाषण का तर्क देते हुए निरहुआ ने कहा कि रुकने वाला ये भारत का बेटा नहीं झूकने वाला ये भारत का बेटा नहीं अब तो दुनिया कहा रही है कि अमित शाह जैसा कोई नेता नहीं। इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति, जयवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, सांसद दिनेश लाल यादव, विधान पदिषद सदस्य यशवन्त सिंह, विजय बहादुर पाठक, विक्रान्त सिंह ‘रिशु’, सहजनानन्द राय क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष धु्रव सिंह, लालगंज ऋषिकान्त राय, नीलम सोनकर, वन्दना सिंह, मण्डलायुक्त मनीष चौहान, आईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, आईएएस प्रशिक्षु प्रखर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार