पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई गांव निवासी होमगार्ड की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी। पवई थाने पर कई वर्षों से होमगार्ड के पद पर तैनात थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुभाष यादव 45 वर्ष पुत्र स्व. रामसमुझ यादव निवासी पवई थाना पवई विगत 25 साल से पवई थाने पर होमगार्ड के पद पर तैनात थे। बुधवार की रात थाने पर ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन फानन में परिजन उन्हें पवई के निजी अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल में पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इनके पास कोई संतान नहीं थी। सुभाष दो भाई थे। दुखद घटना से पत्नी पुष्पा देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-नरसिंह