संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर कस्बा स्थित नोनिया टोला मोहल्ला में होलिका दहन को लेकर 25 कड़ी विवादित जमीन को थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए धारा 145 के तहत जमीन को कुर्क करके न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद को प्रस्तुत किया।
नोनिया टोला मोहल्ला निवासी राहुल चौहान पुत्र लालजी, पंकज चौहान पुत्र छोटेलाल, रमेश चौहान पुत्र लालजी, किशोर मौर्य पुत्र जुल्मी मौर्य एक विवादित जमीन को होलिका की जमीन बता रहे हैं जबकि लेखपाल के अभिलेख में होलिका की जमीन नहीं है। वहीं दूसरे पक्ष के हिना पत्नी इमरान निवासी पठान टोला सरायमीर ने उक्त विवादित 25 कड़ी जमीन को अपने नाम से बैनामा लेना बता रही है। इसी विवाद को देखते हुए तीन दिन पूर्व उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन, क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार, थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में सुलह करा दिया था। लेकिन होलिका दहन को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों में अंदर ही अंदर चिंगारी सुलग रही है जिसको देखते हुए थाना प्रभारी सरायमीर ने उक्त विवादित होलिका की जमीन को अपने अधिकार के तहत धारा 145 की कार्रवाई करते हुए कुर्क कर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। कभी भी शांति भंग की प्रबल आशंका है जिसको देखते हुए उक्त विवादित जमीन को कुर्क कर एसडीएम निजामाबाद के न्यायालय में भेज दिया गया है। अब यदि किसी प्रकार की विवाद की स्थिति आई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव