पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी स्थित एक होटल में महर्षि भूमिहार समाज सेवा समिति के तहत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।
संगठन जिलाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी राय कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में तथा बतौर संरक्षक विश्वनाथ राय, ज्वाला राय, डायट प्राचार्य अमरनाथ राय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अविनाश राय तथा उप डिप्टी कमिश्नर धीरज राय उपस्थित रहे।
गुलाब राय ने कहा कि स्वजातीय लोगों के दुःख सुख में हर तरह का एक दूसरे को सहयोग करना ही हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है। आगे भी संगठन द्वारा इस तरह का कार्यक्रम और एक दूसरे की सहयोग की बात कही गई।
इस मौके पर प्रज्ञा राय, पूनम राय ,साधना राय, सुषमा राय ,रचना राय, शालिनी राय, तथा राजेंद्र राय, मंगला राय, श्याम नारायण राय, दिनेश राय, बृजेश राय, मनोज राय, राजेश राय, मुक्तिनाथ राय, विनोद राय, ऋषिकांत राय, रजनीश राय, अजेंद्र राय, बृजेश राय, गुलाब राय उपस्थित रहे। संचालक रंजन राय ने किया।
रिपोर्ट-बबलू राय