बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोयलसा ब्लाक के मुबारकपुर गांव में अखिल भारत हिन्दू महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी और गले मिले। प्रदीप गुप्ता के नवीन आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अहरौला विजय बहादुर सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जो भाईचारे का संदेश देता है। इसे हर हिन्दूओं को मिलकर धूमधाम से मनाना चाहिए। जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में जितने भी त्योहार है उन सब त्योहारों को मनाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करें। क्योंकि यही सब त्योहार हमारे हिन्दू सनातन धर्म की पहचान है। इस अवसर पर संदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अंकित गुप्ता, दीपक मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह