हर घर तिरंगा फहरा कर दें देशप्रेम का संदेश: योगेंद्र बहादुर

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के आयोजन को लेकर स्थानीय चौकी परिसर में चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह की देख रेख एवं थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर स्वतंत्रता दिवस 11 से 18 अगस्त तक अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जागरूक किया गया।
थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मोहर्रम के सभी कार्यक्रम को जिस प्रकार लोगों ने सौहार्द्र पूर्वक मनाया उसके लिए क्षेत्र के लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश रहेगा तभी धर्म रहेगा इसके लिए सौहार्दपूर्वक स्वतन्त्रता दिवस पर घर घर तिरंगा लहराकर देश प्रेम का यह संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। एक एक घर पर राष्ट्रीय ध्वज को प्रेम के साथ फहराकर राष्ट्र की एकता एंव अखण्डता और गंगा जमुनी तहज़ीब के संदेश को पहुंचाएं ताकि राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रमाण बने और साथ ही क्षेत्र के लोगों की शतप्रतिशत सहभागिता रहे। बैठक को भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गविजय यादव, अम्मार अदीबी, अली इमाम आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विजय वर्मा, हाजी अली इमाम, हाजी परवेज़ अख्तर नोमानी, नपा सभासद इम्तेयाज़ हुसेन, विष्टी कुमार बरनवाल, मास्टर मासूम, श्याम जी, हाजी जमाल अहमद, वकील अहमद बाड़क आदि मौजूद रहे। संचालन शाहिद फ़ारूक़ी ने किया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *