आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बिलरियागंज पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति जो कोठिहार से गोरिया की तरफ आ रहा है जो गोरिया नहर पुलिया पर किसी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम छोटू उर्फ शिवम सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम कोठिहार जनपद आजमगढ़ बताया। उसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त छोटू उर्फ शिवम सिंह पुत्र अरूण सिंह थाना स्थानीय का मजारिया दुराचारी है। जिसका एचएस नम्बर 10बी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार