आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना प्रभारी मेंहनगर के आख्या के आधार पर प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी जमुआं थाना तरवां गैंग के सहयोगी 3 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना प्रभारी मेंहनगर के आख्या के आधार पर प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया अखण्ड प्रताप सिंह के सहयोगी अभियुक्त अमित सिंह पुत्र फुलाने उर्फ भुलाने ग्राम टोडरपुर थाना मेहनगर के विरूद्ध कुल 2 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त सुनिल सिंह पुत्र वशिष्ठ सिंह ग्राम टोडरपुर थाना मेहनगर के विरूद्ध कुल 2 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त चन्दन सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह ग्राम टोडरपुर थाना मेंहनगर के विरूद्ध कुल 3 मुकदमें पंजीकृत है। ये तीनों अभियुक्त आपराधिक माफिया अखण्ड प्रताप सिंह के सहयोगी सदस्य है तथा लोगों से मारपीट एवं लूट गैगेस्टर जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है। इसका स्वतंत्र रहना जनहित में ठीक नही है।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव