गोवध के 41 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ स्तर से गोवध के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत कुल 41 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी है, जिसमें थाना जीयनपुर से 5, थाना बिलरियागंज से 5 , थाना गम्भीरपुर से 5, थाना रानी की सराय से 5, थाना गम्भीरपुर से 5, थाना महराजगंज से 4, थाना दीदारगंज से 4, थाना फूलपुर से 4, थाना सरायमीर से 4, थाना अहरौला से 3 तथा थाना पवई से 2 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *