हिंदू नेता को विश्नोई के नाम पर मिली जान मारने की धमकी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुचर्चित माफिया लारेंस विश्नोई के नाम पर जिले में एक हिंदू नेता को जान मारने की धमकी मिली है। इस मामले में पीड़ित ने अपने लोगों के साथ एसपी दरबार में हाजिरी लगाई है। बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में विष्णुकान्त चौबे पुत्र स्व. शिवमुर्ति चौबे निवासी ग्राम पलिया सोफीगंज, थाना मेंहनगर ने बताया कि वह दो दशक से योगी आदित्य नाथ से जुडकर विश्व हिन्दू महासंघ के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद कार्य कर रहे हैं व पेशे से अधिवक्ता हैं। मोबाइल पर 2 नवम्बर की दोपहर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम राहुल बताया और कहा कि तुम योगी के साथ काम करते हो, तुम्हे व योगी, मोदी को जान से मार देंगे। इसके बाद वह सीएम योगी व पीएम मोदी के प्रति अपशब्द बोलने लगा। इसकी सूचना थाना मंेहनगर पर दी गयी तो थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को फोन किया गया। पुनः उस व्यक्ति ने रात में फोन पर धमकी दी कि एफआईआर ले लो। फोन करने वाले ने अपने आप को लारेंस विश्नोई का आदमी बताते हुए लारेंस विश्नोई से बात करवाने जैसी बात की। विष्णुकान्त चौबे ने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *