आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेकपोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि डॉ.हसीन खान प्रो.एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग श्री गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालटारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ने पुष्पगुछ प्रदानकर किया। इस मौके पर विशेष प्रार्थना सभा, कविता गायन, उद्घोष लेखन, सुलेख लेखन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने हिन्दी भाषा की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किया।
प्रबंधक मो.नोमान ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हिन्दी विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषाओं में से एक है। हम सभी को अपनी मातृ भाषा में बोलने पर गर्व महसूस होना चाहिए।
मुख्य अतिथि प्रो.हसीन खान ने हिन्दी साहित्य के इतिहास से लेकर आधुनिक काल के कवि एवंु उनकी कविताओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा द्वारा ही हम अपना विकास कर सकते हैं। प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने कहा कि हिन्दी ही है जो अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के दिलों की दूरियां को मिटातीहै औरसभी को एकता के सूत्र में बांधती है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार