अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत निवासी विष्णु जायसवाल पुत्र स्व.विंध्याचल जायसवाल के भाई हिमांशु जायसवाल का चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर उनके नगर पंचायत स्थित आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।
हिमांशु चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर बड़ी सफलता हासिल की है। शुरू से मेधावी रहे हिमांशु की प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट रेडिएंट कॉलेज अम्बेडकर नगर से हुई। उसके बाद इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा कर तैयारी करने लगे। कहते है अगर दिल में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा हो और मजबूत इरादे हों तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है। कुछ ऐसी ही कठिनाइयों का सामना कर हिमांशु ने पहले प्रयास में ही अपने लक्ष्य को हासिल किया है। इनके भाई विष्णु जायसवाल नगर पंचायत में अपना खुद का बिजनेस करते हैं और माता रूपा देवी गृहणी हैं। हिमांशु ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने माता पिता और भाई विष्णु को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा हौसला बढ़ाया। हिमांशु के सीए बनने पर पूरा परिवार खुश है। परिवार के अलावा नगर पंचायत निवासी नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, विनोद सोनकर, राजेश जायसवाल, भोले जायसवाल, सचिन जायसवाल आदि ने हिमांशु के घर पहुंच कर माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर हिमांशु को बधाई दी। इस मौके पर मुकेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, अजय जायसवाल तिलटु चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आशीष निषाद