आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में बुधवार को हायर एजुकेशन एंड गाइडेंस डे का आयोजन अत्यंत भव्यता, गरिमा और प्रेरणात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के विविध अवसरों की जानकारी देना तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून; एलायंस विश्वविद्यालय; महिंद्रा विश्वविद्यालय; एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय, पुणे; पीसीईटी का पिंपरी चिंचवड विश्वविद्यालय; तथा के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय सहित देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओकेश छाबड़ा ने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण, योजनाबद्ध अध्ययन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। दूसरे मुख्य वक्ता डॉ. उल्हास अरुण मलवाडे ने नई शिक्षा नीति, उच्च शिक्षा के नवीन विकल्पों एवं विभिन्न क्षेत्रों में करियर संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशेष अतिथियों एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) तथा पौधा (प्लांटर) भेंट कर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान हमारी भारतीय परंपरा के अनुरूप अतिथियों के प्रति कृतज्ञता एवं आदर का प्रतीक था। छात्रों को विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्तियाँ एवं करियर विकल्पों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन एजुकेशनलाइज संस्था के सहयोग से किया गया, जिसने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नवीन दृष्टिकोण प्रदान किया। विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने अपने विचार रखते हुए कहा “आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में छात्रों को सही मार्गदर्शन और अवसरों की जानकारी देना अत्यावश्यक है। विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।“
विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। यह न केवल उन्हें भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने हेतु सही निर्णय लेने के लिए सक्षम भी बनाते हैं। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या रूना खान, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार