आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई थाना क्षेत्र के गोधना में मंगलवार की भोर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल राजगीर शिव प्रसाद 53 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शिव प्रसाद पुत्र तपसी, निवासी बसही अशरफपुर और मोहम्मद शाहिद पुत्र जुम्मन, निवासी गोधना मंगलवार तड़के करीब 4 बजे बाइक से गोधना बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गोधना बाजार के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक बुलेट ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुलेट सवार बाइक सहित मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में शिव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए शाहगंज ले गए, जहां से आजमगढ़ लाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मोहम्मद शाहिद का शाहगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिव प्रसाद पेशे से राजगीर थे और घर बनाने का ठेका लिया करते थे। पत्नी मीरा देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पवई थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात बुलेट सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट- सुबास लाल