यहां तो कांवड़ियों की सेवा में ही शिव कृपा का अहसास

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कहा जाता है कि भगवान से बड़ा भक्त होता है और अगर उसकी सेवा कर ली जाए, तो भगवान को आशीर्वाद देने के लिए विवश होना पड़ता है। कुछ इसी तरह का भाव लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी निहोरी तिवारी कई वर्षों से कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं। उनका मानना है कि कहीं जाने की बजाय कांवड़ियों की सेवा से ही शिव कृपा का अहसास हो जाता है। सावन भर जलाभिषेक कर लौटने वाले कांवड़ियों के लिए सुबह से आधी रात तक बाजार में भंडारे का आयोजन किया गया है। यही नहीं देर रात लौटने वालों के विश्राम के लिए चापाई की भी व्यवस्था की गई है। ’ तिवारी का मानना है कि शिव भक्तों के प्रति सेवा का भाव रखने वालों को कभी किसी भार का अहसास नहीं होता। बताया कि भंडारा हजारों की संख्या में लौटते हुए कांवड़ियों के लिए कई साल से आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्र के लोग मारकंडेय महादेव और बाबा धाम से जलाभिषेक करके वापस अपने गंतव्यों की ओर जा रहे हैं। भंडारे में कांवरियों के लिए जलपान, स्वादिष्ट भोजन, आराम के लिए चारपाई, व विश्राम स्थल आदि की व्यापक व्यवस्था की गई है। पिछले लगातार पांच वर्षों से यह सेवा करने वाले तिवारी का कहना है कि सेवा करने से बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है और यही सच्चा पुण्य है। पूरे बरदह बाजार का वातावरण शिवभक्ति में डूबा रहा। हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से क्षेत्र गूंज रहा है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार रवि दीक्षित, रिंकू चौहान, विवेक तिवारी, पांचू तिवारी, अभिनव तिवारी, सोटा तिवारी, सोनू तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं समाज में सकारात्मकता और सेवा भावना को बढ़ावा देती हैं। निहोरी तिवारी ने क्षेत्र के अन्य सक्षम व्यक्तियों से भी इस तरह के सेवा भाव में आने की अपील की और कहा कि यह कार्य केवल पुण्य का अवसर नहीं बल्कि घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए भी कल्याणकारी है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *