गरीबों की मदद सबसे बड़ा पुनीत कार्य: एसडीएम

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के सेमरहा गांव में आयोजित कंबल वितरण कैंप में एसडीएम सदर के नेतृत्व में जरुरतमंदों मंे कंबल वितरण किया गया। एसडीएम सदर ने कहा कि गरीबों की मदद ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।
इस वक्त ठंड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे मे जरुरतमंद लोग ठंढ में ठिठुर रहे है। इन्हें ठंढ से राहत देने के लिए जनपद के सदर तहसील के एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता व उनकी पूरी टीम, पूरे सदर तहसील के क्षेत्र में घूम-घूम कर हर जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा और कंबल उपलब्ध करा रहे हैं। ,इसी कड़ी में एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी, पूरे दलबल के साथ रानी की सराय के सेमरहा गांव में कंबल वितरण कैंप में 100 लोगों को गर्म कपड़ा और कंबल वितरित किया। इस दौरान एसडीएम सदर ने कहा कि ठंड में जरुरतमंद को राहत मिले यही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। हमारा प्रयास है कि हर जरूरतमंदों की मदद हो सके। कंबल और कपउे़ मिलने के बाद जरुरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान राजस्व टीम भी मौजूद रही।
रिपोर्ट- प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *