अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर नगर पंचायत में स्थित मदरसा अरबिया अनवारुल ओलूम में मंगलवार को सेवा निवृत्त होने वाले दो शिक्षकों को मदरसा परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गयी। सेवा निवृत्त शिक्षक सेराज अहमद व फिरोज अहदम को माल्यार्पण कर उनकी हौसला अफजाई की गई।
सेराज अहमद वर्ष 1995 से तो फ़िरोज़ अहमद 2003 से मदरसे में कार्यरत थे। सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों ने अपनी सेवा काल का जिक्र करते हुए मदरसा के सभी शिक्षकों से अपील किया कि आप लोग मदरसा की तरक्की और इसकी भलाई के लिए हर सम्भव कोशिश करते रहें। उन्होंने कहा कि आदमी गलतियों का पुतला है, अगर जाने अनजाने में हम लोगों से कोई गलती हुई हो तो आप सभी लोग माफ कर देंगे। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा कादरी ने कहा कि आप लोगों की ख़िदमत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आप लोग जहां कहीं भी रहें अल्लाह व उसके रसूल का जिक्र करते रहें। प्रबंधक जुल्फेकार अहमद ने बताया कि हम लोग सेवा निवृत्त शिक्षकों के मदरसे के प्रति किए गये मेहनतों को नजर अंदाज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा शिक्षक कभी रिटार्यड नहीं होता है। उसका जबतक जीवन होता है, वह तबतक शिक्षा देने का कार्य करता है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल अब्दुल मुस्तफा कादरी, मौलाना अली अफसर, शाह आलम, मौलाना साबिर, मौलाना शोएब आजमी, कमलेश यादव, सैफुर रहमान, हाफिज इरशाद, फैसल खान, सूफियान, नूर मोहम्मद, अतीक अहमद, बबलू खान, साबिर खान, सेगार, कुतुब रजा, हशमतुल्लाह, तालिब अहमद, आफताब अहदम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान