मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत सिंहपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी को रविवार को मूसेपुर चौकी प्रभारी के रूप में स्थानांतरित होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। संभ्रांत व्यक्तियों के साथ क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी थाना प्रभारी मेहनगर विनय कुमार सिंह थाना प्रभारी तरवा बसंतलाल उपस्थित रहे। धनीपुर ग्राम निवासी अजय सिंह ने कहा कि सुभाष तिवारी एक कर्मठ कर्तव्यनिष्ठ और इमानदार चौकी प्रभारी थे जिन्होंने जन सहयोग के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं का बखूबी समाधान करते हुए लोगों को अपने से जुड़े रखा। अश्रुपूरित नैनों से चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी को विदा किया। क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी ने कहा कि पुलिस सदैव अपने कर्तव्य दायित्व और सहयोग के लिए जानी जाती है। श्री तिवारी ने बेहद ही ईमानदारी और कर्तव्य परायणता से लोगों को सुना है और उनकी समस्याओं को सुलझाया है। ऐसे लोग सदैव से प्रशंसा के पात्र रहे हैं। इस मौके पर अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनिल सिंह, राज किशोर सिंह, पंकज सिंह, बबलू जायसवाल, विवेक दुबे, अंकित सिंह, रामजीत यादव, सोनू मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी