संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिर्जापुर ब्लॉक मंे कार्यरत एडीओ वीडियो पंचायत सुरेश प्रजापति के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मिर्जापुर प्रतिनिधि बलवंत यादव व जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे रहे।
विदाई समारोह में ब्लाक के समस्त प्रधानगण क्षेत्र पंचायत सदस्य पंचायत मित्र व सम्मानित लोग सम्मिलित हुए। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने एडीओ पंचायत सुरेश प्रजापति को माला पहनाकर सम्मानित किया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव ने एडीओ पंचायत को माला पहनाते हुए भावुक हो उठे उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी बहुत कम मिलते हैं जो गरीबों की बात सुनते हैं इन्होंने अपने कार्यकाल में पीड़ितों का बहुत ही मदद की है। ब्लॉक प्रमुख ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लॉक कर्मचारियों की तरफ से एडीओ पंचायत को उनके विदाई में एक नई बाइक दी गई इस अवसर पर उपनिदेशक पंचायत राज मंडल संजय बरनवाल, शक्ति शरण सिंह, उमा प्रसाद राय, बृजेश चौरसिया, राकेश यादव, विनीत सिंह, संजय कुमार यादव, मुकेश कुमार, मुकुंद कुमार, कमलेश यादव, लाला यादव, मानस राय, ओमप्रकाश सिंह, महमूदुल हसन, नामवर सिंह चक्रवर्ती यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव