आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य प्रतिदिन अपने कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे हैं। उनके इस पहल से काफी लोगों को न्याय मिल चुका है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया द्वारा जन सुनवाई की गयी। जनसुनवाई में कुल 31 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार