अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.शौकत अली का स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
रविवार को अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 साल की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई पूरी कर अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ.शौकत अली का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.प्रदीप कुमार व बीपीएम उमाशंकर मिश्र सहित आशा संघ अध्यक्ष प्रमिला सिंह व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने समारोह पूर्वक स्वागत किया। पूर्व में अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनके द्वारा कराए गए कार्यों को लोगों ने याद कर प्रशंसा की। डॉ. शौकत अली ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज, सूर्यमुखी, कंचन, कुसुम, चंपा, सरिता, शांति सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान