अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, में स्वास्थ्य कर्मी अंजनी त्रिपाठी सौ शैय्यायुक्त संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया ने अपने पिता की सातवीं पुण्य तिथि मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। स्वास्थ्य कर्मी अंजनी त्रिपाठी ने बच्चों को बैठने के लिये 25 कुर्सी, चिप्स, टॉफी, बिस्किट, कुरकुरे, साबुन, पेस्ट, दवा और शैम्पू इत्यादि सामग्री मानसिक दिव्यांग बच्चों को वितरित किया। विद्यालय के सभी दिव्यांग बच्चों ने नाच गाने का भी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर अंजनी त्रिपाठी के परिवार के सदस्य दिलीप, प्रसभ, रवीन्द्र, गोलू, सुनीता देवी, प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, विजयमणि, सुमित, दिवाकर आदि लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद