वृद्धाश्रम में 80 वृद्धों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत बघौरा इनामपुर स्थित वृद्ध जन आवास, वृद्धा आश्रम में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय के निर्देशन में 80 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उक्त वृद्धा आश्रम में रह रहे, पुरुष और महिलाओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होता रहता है। इसी के क्रम में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रानी की सराय मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में 12 डॉक्टरों सहित उनकी टीम आवश्यक उपकरण एवं दवाओं के साथ वृद्ध आश्रम पहुंचकर 80 वृद्ध महिलाओं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा टीवी की जांच किया, और दवा का वितरण भी किया। डॉक्टरों की टीम में मेडिकल ऑफिसर फरिहा डॉ.बेलाल अहमद व डॉ.प्रियंका गुप्ता, फार्मासिस्ट राजेश यादव, अरुण सिंह, हरिलाल, नूरसबा, आशुतोष सिंह खुर्शीद अहमद, प्रियंका अग्रहरी, सर्वेंद्र उपाध्याय, नेत्र सहायक अनुपम, वार्ड बॉय परवेज अहमद व राधेश्याम यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अधीक्षक श्याम पांडेय ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *