बिलरियारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के बाजार खास में अवैध रूप से चल रहे न्यू फातिमा हास्पिटल पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की तथा जरूरी दस्तावेज न मिलने पर सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ डा. अविनाश झा के नेतृत्व में बाजार खास में कई वर्षांे से संचालित हो रहे न्यू फातिमा हास्पिटल के कागजों की जांच की गई। छापेमारी करने वाली टीम में बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. सतीश चंद्र, फार्मासिस्ट अशोक यादव और दो सुरक्षा कर्मी सम्मलित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र