लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले की मलेरिया विभाग की टीम व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संयुक्त टीम ने नगर पंचायत कटघर लालगंज मंे डेगू, मलेरिया की जांच किया। जिला मलेरिया अधिकारी ने नगर पंचायत कटघर लालगंज में भ्रमण करने के उपरांत नगर वासियों को बताया कि घर के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। मच्छरदानी लगा कर सोएं। बुखार होने पर डाक्टर की सलाह पर दवा का सेवन करें।
जिला मलेरिया अधिकारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व मंे नगर के कटघर दक्षिणी, कटघर उत्तरी, कटघर पश्चिम, गोला बाजार, माली गली सहित अन्य मोहल्लों मंे भ्रमण कर डेंगू व मलेरिया की जांच किया गया। जिसमंे कटघर दक्षिणी वार्ड नम्बर आठ मंे नीलम मौर्य पत्नी सतीश मौर्या को डंेगू का लक्षण पाया गया। माली गली में सोनम गुप्ता व सोहन गुप्ता पुत्र संदीप गुप्ता को डेंगू का लक्षण पाया गया। वहीं गंगा राम मौर्या, अरविन्द मौर्या, हंसराज मौर्या के दरवाजे पर महीनो से रखे नाद व नाद के नीचे रखे टायरो में रुके हुए पानी में डेगू के लार्वा पाये गये जिसे नष्ट किया गया। इस अवसर पर डा.रवि आर्य, रमेश यादव एसएमआई, राधेश्याम यादव सहायक मलेरिया अधिकारी, हरिशंकर सिंह, सुजीत राय, विशाल राय, आशीष राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद