पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीएमओ डा.अशोक कुमार ने शासन के आदेशानुसार होली और रमजान के त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ पीएचसी-सीएचसी से लेकर जिला चिकित्सालयों के डाक्टर और समस्त स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। उन्होंने आदेशित किया कि समस्त डाक्टर और स्टाफ अपने-अपने अस्पताल में उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक कुमार ने आम जनमानस से अपील किया कि होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है। यह आपसी भाईचारगी से मनायंे। प्राकृतिक हर्बल रंगों का प्रयोग करें। गुलाल अबीर से ही त्योहार मनाएं, केमिकल युक्त रंगों का कतई प्रयोग न करें। यह आंख और शरीर के लिए हानिकारक है। उन्होंने समस्त सीएचसी, पीएचसी और अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देशित किया कि गर्मी बढ़ रही है इस साल उम्मीद है कि अधिक गर्मी पड़ेगी जिसकी वजह से अस्पताल परिसर में पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था बनाएं। मरीजों और उनके तिमारदारों को धूप से बचने के लिए अस्पताल परिसर में हर संभव व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों पर हर तरह की दवा उपलब्ध है। कहीं से कोई शिकायत आने पर वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय