दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में शनिवार को शांति सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित मेगा हेल्थ चेकप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें आंखों की जांच, दवा, मधुमेह, कोलेस्ट्राल, ईसीजी आदि के मरीजों की जांच के बाद जरूरत के हिसाब से मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। साथ ही चिकित्सकों ने जरूरत के मुताबिक मुफ्त दवा भी दी। शिविर में रोगियों ने लाभ उठाया। शिविर में 1273 रोगियों ने अलग- अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों डा. इजहार, डा. नदीम अहमद, डा. सुधीर मौर्य, डा. सादाब अहमद, डा. शरद यादव, डा.लोकेश गुप्ता आदि ने शिविर में योगदान दिया। इस अवसर पर प्रकाश हास्पिटल के चेयरमैन कृष्णकांत मिश्र नें चिकित्सकों का आभार जताने के साथ सभी के स्वास्थ होने की कामना की।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह