आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीवानी न्यायालय बार एसोसिएशन के सभागार में शनिवार को रमा मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल की तरफ से अधिवक्ताओं के लिए चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपक राय ने अधिवक्ताओं की जांच की तथा परामर्श दिया।
शिविर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। हम सबको अपनी सेहत के प्रति जागरूक होना चाहिए और ऐसे चिकित्सा शिविर का आयोजन न सिर्फ अधिवक्ताओं के लिए बल्कि सभी के लिए बहुत उपयोगी है। रमा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अमित सिंह ने बताया कि बदलते दौर में हृदय रोग जैसे बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। इस अवसर अपर जिला जज सतीश चंद्र द्विवेदी, जैनेंद्र कुमार पांडेय, ओम प्रकाश वर्मा, धनंजय कुमार मिश्रा, रमेश चंद्र, संतोष यादव तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार सरोज मौजूद रहे। अध्यक्षता दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह तथा संचालन मंत्री जयप्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह पराशर, राणा अजय प्रताप सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार